पांच अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार- 9 गोवंश बरामद

पांच अंतरजनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कार, एक पिकअप, 09 पशु, मोबाइल और नगदी भी बरामद की है

Update: 2022-04-30 15:11 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की खेतासराय पुलिस और सर्विलांस टीम ने पांच अंतरजनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कार, एक पिकअप, 09 पशु, मोबाइल और नगदी भी बरामद की है।

जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शनिवार को बताया कि अपराध की रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत खेतासराय पुलिस व स्वाट टीम, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीस अप्रैल को प्रात: मानीकला हाल्ट के पास दबिश देकर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि गोवंश पशु मेला मालिक के जरिये पश्चिम बंगाल सप्लाई होता है। गिरफ्तार पशु तस्करों में रन्तेश उपाध्याय व शाहिद का गोवंश तस्करी का आराधिक इतिहास है। पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से सोनू उर्फ तबरेज आलम निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय, मोनू उर्फ अबुशाद कुरैशी निवासी अशरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज, रत्नेश उपाध्याय निवासी देवराजपुर थाना करौंदी जिला सुल्तानपुर, शाहिद निवासी गोडहरा थाना बरदह जिला आजमगढ़, डब्लू उर्फ शत्रुघ्र यादव निवासी पूरापतोही मगही थाना भीमपुरा जनपद बलिया शामिल हैं।

इनमेें अन्य वांछित अभियुक्तगण भी शामिल हैं, जिसमें से रत्नेश उपाध्याय और शाहिद पर जौनपुर से लेकर सुल्तानपुर जनपद में कई मुकदमें दर्ज हैं। रफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खेताराय श्रीप्रकाश राय, स्वाट टीम प्रभारी आदेश त्यागी, सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव व एसआई गोविंद मिश्र शामिल थे।

वार्ता

Tags:    

Similar News