आतिशबाज अरेस्ट, बम बारूद बरामद
दुकान के पीछे वह अवैध पटाखा फैक्टरी चला रहा था। पुलिस को रविवार शाम इस बारे में सूचना मिली और जब छापेमारी की गई।
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के खैरीघाट क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध बारूद और सुतली बम के साथ एक आतिशबाज को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना खैरीघाट अंतर्गत शिवपुर बाजार में आरिफ की इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दुकान के पीछे वह अवैध पटाखा फैक्टरी चला रहा था। पुलिस को रविवार शाम इस बारे में सूचना मिली और जब छापेमारी की गई तो मौके पर 1,250 सुतली बम, 21 किलोग्राम अवैध बारूद व बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह जांच की जा रही है कि आरोपी पटाखे बनाने की आड़ में कहीं अपराधियों को बम तो सप्लाई नहीं करता था। फिलहाल ऐसे कोई सुराग नहीं मिले हैं।
अशोक कुमार ने बताया कि अक्टूबर 2018 में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के सिलसिले में दर्ज गैर इरादतन हत्या के मामले में इन दिनों आरिफ जमानत पर था। उस घटना में आरिफ के सगे भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। कहा कि अब पुलिस 2018 के मामले में आरिफ को मिली जमानत को निरस्त कराने के लिए भी अदालत से दरख्वास्त करेगी।