भट्टे में ईंट के बजाय बनते मिले तमंचे- 4 आरोपी किए अरेस्ट

छापामार कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक कार,10 तमंचे तथा चार कारतूस बरामद किए

Update: 2023-02-05 12:05 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की अगुवाई में किठौर पुलिस ने ईट भट्टे पर छापामार कार्यवाही करते हुए भीतर चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक कार, 10 तमंचे तथा चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

रविवार को एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया है जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के गांव रार्धना स्थित ईट बनाने के भटटे में तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालन किया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर किठौर पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की। टीम ने मौके से नसीम, नाजिम, मुजीब और शोएब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश की मगर वह गच्चा देकर भागने में कामयाब रहे।

उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक कार, 10 तमंचे तथा चार कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी जनपद मेरठ समेत उसके आसपास के इलाके में हथियारों की सप्लाई करते थे। इस काम के लिए वह बरामद हुई कार का उपयोग करते थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने साथ एक महिला को भी कार में बैठा कर रखते थे।

Tags:    

Similar News