देवी जागरण में लगी आग से मचा कोहराम- जिंदा जले दो लोग- 16 की हालत गंभीर
फायर ब्रिगेड को लेकर पहुंचे अफसरों ने राहत कार्य शुरू करते हुए आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
फर्रुखाबाद। चैत्र मास के अंतर्गत आयोजित किए गए देवी जागरण के लिए बनाए जा रहे प्रसाद के दौरान सिलेंडर में हुए गैस रिसाव से आग लग गई। इस भयंकर आग की चपेट में आकर दो लोग जिंदा ही मौके पर जल गए। तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को बुरी तरह से झुलसी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड को लेकर पहुंचे अफसरों ने राहत कार्य शुरू करते हुए आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आग में जिंदा जले दोनों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज थाना क्षेत्र के भटासा गांव के रहने वाले बृजभान जाटव के घर पर देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पूरी रात चले जागरण में आए लोगों ने मां भगवती का भजन कीर्तन करते हुए पूजा आराधना की। आसपास के गांव के 2 सैकड़ा से भी अधिक श्रद्धालु जागरण के इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
सवेरे के समय जागरण में आए श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान लीकेज हुए गैस सिलेंडर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए उसका पाइप खींच लिया, इससे आग तुरंत ही विकराल रूप धारण कर गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास खड़े लोगों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें मौके से भागने तक का मौका नहीं दिया। आग लगने से बृजभान का 4 वर्षीय पोत्र आर्यन पुत्र मुकेश तथा बृजभान की पत्नी 60 वर्षीय शांति देवी की आग में झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई।
दादी पोते के अलावा आग की चपेट में आकर अनुज कुमार उसकी पत्नी अमरावती, नितिन कुमार व जनपद अलीगढ़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल जनपद एटा के थाना राजा रामपुर निवासी अनिल कुमार, रामअवतार, सियादेवी, राजन, राजेश कुमार, गंगा, श्री, दीपक, शिमला, सुरेंद्र कुमार, पूजा,, रेशमा देवी, सीमा, संजय कुमार आदि गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराते हुए आग की चपेट में आकर झुलसे लोगों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।