कोतवाली परिसर में खड़ी कार में लगी आग- पुलिसकर्मियो में मचा हड़कंप

कोतवाली परिसर में खड़ी मुकदमें से संबंधित एक कार में शनिवार को सन्दिग्ध हालात में आग लग गई;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-01-06 10:08 GMT
कोतवाली परिसर में खड़ी कार में लगी आग- पुलिसकर्मियो में मचा हड़कंप
  • whatsapp icon

शामली। उत्तर प्रदेश में जनपद शामली की सदर कोतवाली परिसर में खड़ी मुकदमें से संबंधित एक कार में शनिवार को सन्दिग्ध हालात में आग लग गई। आग से पुलिसकर्मियो में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार जनपद शामली की सदर कोतवाली में एक मुकदमे से संबंधित गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त थी जो कई वर्षों से कोतवाली परिसर में खड़ी थी। हाल ही में उक्त गाड़ी की नीलामी की गई थी। आज दोपहर कार में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी।

पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया था। आग लगने से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News