पिता ने चार बेटियों की जहर देकर की हत्या - खुद ने आत्महत्या का किया प्रयास

एक कलयुगी पिता ने आज अपनी चार पुत्रियों की जहर देकर हत्या करने के बाद में खुद ने ख़ुदकुशी करने का असफल प्रयास किया;

Update: 2021-09-18 08:43 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में सरहदी बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के पोशाल गांव में एक कलयुगी पिता ने आज अपनी चार पुत्रियों की जहर देकर हत्या करने के बाद में खुद ने ख़ुदकुशी करने का असफल प्रयास किया।




घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचा और मौका मुआयना कर घायल पिता को राजकीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए भर्ती कराया।

थानाधिकारी ओमप्रकश विश्नोई ने बताया की पूषड गांव निवासी 30 वर्षीय पुरखाराम की पत्नी की कुछ माह पूर्व कोरोना से मौत हो गयी थी। पत्नी की मौत के बाद से पुरखाराम दूसरी शादी की फ़िराक में था। पुरखाराम के चार बेटियां हैं, पुरखाराम ने आज आठ वर्षीय जियां ,छह वर्षीय हीना ,चार वर्षीय भोजों और डेढ़ वर्षीय लिस्की को जहर देकर घात उतार दिया। बाद में वह खुद भी जहर खाकर पानी के टांकें में कूद गया।

घटना कीजानकारी पुलिस थाना शिव को मिलने पर थानाधिकारी ओमप्रकश विश्नोई मौके पर पहुंचे। पुरखाराम को टांके से बाहर निकाल उसे उपचार के अस्पताल भेजा।। साथ ही सभी चारों बालिकाओं के शव शिव अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाएं गए।इस लोमहर्षक घटना से पुराक्षेत्र स्तब्ध हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News