सुसाइड नोट लिखकर टॉवर पर चढ़ा किसान, अफसरों के फूले हाथ-पांव

सुनील कुमार के खेत में हाईटेंशन लाइन का टावर लगाया गया है। अभी उस पर विद्युत लाइन बिछाई जाने का काम जारी है।;

Update: 2020-12-26 08:15 GMT

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के किशनी क्षेत्र में शनिवार सुबह को एक युवक ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे अफसर सख्ते में आ गए। सुसाइड नोट लिखकर युवा किसान हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने पर किसान टावर से नीचे आया।


किशनी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी सुनील कुमार के खेत में हाईटेंशन लाइन का टावर लगाया गया है। अभी उस पर विद्युत लाइन बिछाई जाने का काम जारी है। इससे पहले खेत में सरसों और गेहूं की फसल खराब हो गई है। 

किसान सुनील कुमार खेत में हुए फसल नुकसान के मुआवजे की मांग कई दिनों से कर रहा है। सुनील कुमार का विद्युत विभाग पर आरोप है कि अधिकारी उसकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रशासन भी उसकी एक नहीं सुन रहा हैं।

अफसरों के अनदेखा करने से आहत किसान आज सुबह सुसाइड नोट लिखकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। पहले वह सुबह करीब छह बजे टॉवर पर चढ़ा, तब मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर करीब साढ़े आठ बजे उसे नीचे उतारा लेकिन मांग पूरी न होने पर किसान सुनील कुमार फिर से साढ़े नौ बजे टावर पर चढ़ गया।

टावर पर चढ़कर किसान फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग पर अडिग हो गया। सूचना पाकर पहुंचे थाना पुलिस के साथ एसडीएम किशनी रामसकल मौर्य ने किसान को समझाया। उन्होंने किसान को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वह टावर से नीचे आया।


Tags:    

Similar News