पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक- तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड- अचानक महिला..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में झारखंड दौरे के दौरान हुई चूक के मामले में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर...

Update: 2023-11-16 07:52 GMT

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में झारखंड दौरे के दौरान हुई चूक के मामले में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पीएम मोदी के काफिले के सामने आने वाली महिला की भी पहचान हो गई है जो अपने पति से परेशान और वह पीएम को इस बाबत शिकायत करना चाहती थी।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तीन पुलिसकर्मियों एएसआई अबू जफर, कांस्टेबल छोटेलाल टुडू, और कांस्टेबल रंजन कुमार को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में इन तीनों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों में बुधवार को उसे समय अफरा-तफरी माहौल हो गया था, जब प्रधानमंत्री जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क में जा रहे थे।

Full View

इसी दौरान रोडियम रोड पर अचानक एक महिला प्रधानमंत्री के काफिले के सामने आ गई थी। महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े थे। कुछ ही सेकंड के भीतर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी काफिले के सामने आई महिला को हटाकर किनारे ले गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़ी गई महिला की पहचान संगीता झा के रूप में हुई है जो कथित तौर पर अपने पति से परेशान थी और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहती थी।

Tags:    

Similar News