सरकारी गोदाम में डकैती की घटना का पर्दाफाश
लूट के मामले में विभाग का कोई कर्मचारी शामिल है या नहीं, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
बुलंदशहर। पुलिस व स्वाॅट टीम ने नलकूप विभाग के केन्द्रीय भंडार गृह व वर्कशाॅप में डकैती डालने वाले पांच शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि पुलिस ने लूटा गया शत-प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है। लूट के मामले में विभाग का कोई कर्मचारी शामिल है या नहीं, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विगत 24-25 दिसम्बर की रात्रि को नलकूप विभाग के केन्द्रीय भंडार गृह व वर्कशाॅप में कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की थी। इस दौरान नलकूप विभाग के ट्रक में लगभग 18 कुंतल कीमती सामान बदमाशों ने भर लिया था और उसे अपने साथ ले गये थे। कीमती सामान में तांबे के तार, पीवीसी वायर, जीएम पार्ट आदि शामिल था। घटना के बाद से ही पुलिस लूट का पर्दाफाश करने के लिए प्रयासरत थी। स्वाट टीम व बुलंदशहर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की गाड़ी का बरेली तक पीछा किया था। बदमाशों की गाड़ी संख्या यूपीजेड टी-2525 को ट्रेस करते हुए बदमाशों की गतिविधियों को माॅनीटर किया जा रहा था। आज बदमाश उक्त लूटे गये माल को दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे।
सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाश जनपद बरेली के बारादरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया शत-प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में नलकूप विभाग का कोई कर्मचारी, संलिप्त है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया कुछ कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का फिलहाल कोई भी आपराधिक इतिहास ज्ञात नहीं हो पाया है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बलपूर्वक लूट की घटना को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि वे पूर्व में भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटी हुई है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग