दिन निकलते ही मुठभेड़- एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली

पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Update: 2024-06-29 06:41 GMT

सहारनपुर। चेकिंग कर रही पुलिस की दिन निकलते ही बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई है। इस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छानबीन किए जाने पर पता चला है कि मुठभेड़ में जख्मी हुए बदमाश ने महिला से सोने के कुंडलों की लूट की थी।

शनिवार को महानगर की थाना मंडी कोतवाली पुलिस जिस समय सवेरे के वक्त नुमाइश कैंप पर चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी, उसी समय मुखबिर के जरिए पता चला कि एक शातिर बदमाश राधा विहार की तरफ से नुमाइश कैंप की ओर आ रहा है।।।

मुखबिर से यह जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने राधा विहार की ओर नुमाइश कैंप की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को टॉर्च दिखाकर रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रोकने के बजाय अपनी बाइक को वापस मोड़ कर वहां से भागने लगा।

इसी दौरान पुलिस भी बदमाश के पीछे दौड़ पड़ी, जिसके चलते हड़बड़ाहट में बाइक फिसलने की वजह से बदमाश सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने जब चारों तरफ से बदमाश को घेर लिया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए जब जवाबी मोर्चा संभालते हुए गोली चलाई तो वह बदमाश के पैर में जाकर लग गई ।Full View

पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को अरेस्ट करते हुए जब पूछताछ की तो पता चला कि जख्मी कर पकड़े गए नखासा बाजार के रहने वाले फतेहयाब ने 16 जून को महिला से सोने के कुंडल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News