ENCOUNTER- 4 बदमाश गिरफ्तार- SP ने पुलिस टीम को दिया इनाम
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना चन्दपा, हाथरस गेट पुलिस, व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गौकशों से मुठभेड़ हो गई, इसी दौरान पुलिस ने अपनी पीतल का दो गोकशों को स्वाद चखाया। घायल अपराधियों सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बाईक व अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की ओर रवाना कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि दिनांक 02 जून 2021 को थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम दरकई के समीप बम्बे पर 03 गोवंश के अवशेष पड़े हुए मिले थे। जिसके सम्बन्ध में हरीशचन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम दरकई ककोड़ी थाना चन्दपा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर गौवध निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा कठिन परिश्रम एवं अथक प्रयास के उपरान्त आज मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना चन्दपा पुलिस, थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गौकशी की फिराक में घूम रहे शातिर गौकशांे से हुई मुठभेड़ में दो शातिर गौकश नसीम उर्फ वसीम पुत्र जंगलिया निवासी रामपुर शाहपुर थाना चन्ड़ौस जनपद अलीगढ व करुआ उर्फ नौशाद पुत्र मल्ला निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ़ गोली लगने से घायल हुये हैंै, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। जिन अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आसपास के क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग की गयी। जिसके उपरान्त इनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपने नाम अजमत पुत्र मौजी निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ व मल्ला पुत्र फरीद खां निवासी राइट थाना लोधा जनपद अलीगढ बताया है। उनके कब्जे से 02 तमंचा देशी 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त 03 छुरा व दो गड़ासा व 03 रस्सा सूत व एक मोटरसाईकिल सीडी डीलक्स बिना नम्बर बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में अपराध करने का तरीका बताया कि अभियुक्त वसीम मूल रुप से ग्राम रामपुर थाना चण्ड़ौस जनपद अलीगढ का रहने वाला है तथा अभियुक्त वसीम पर पूर्व में जनपद अलीगढ़ में कई मुकदमे दर्ज होने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिये जनपद अलीगढ से आकर जनपद हाथरस में अपनी ससुराल ग्राम चुरसैन थाना चन्दपा में आकर रह रहा था। अभियुक्त वसीम उपरोक्त ही थाना चन्दपा क्षेत्र घटित घटना का मुख्य मास्टर माइन्ड है। इसके द्वारा ही रैकी कर पूरी घटना करने की योजना बनाई गई थी। जिसके उपरान्त अपने साथियों को बुलाकर जनपद हाथरस में उक्त घटना कारित की गयी थी। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना चन्दपा प्रभारी निरीक्षक नीता सिंह, थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र, एसओजी प्रभारी, प्रमोद कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आदित्य शंकर तिवारी, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, रामदेव सिंह, अरुण कुमार, हैड कांस्टेबल कयामुद्दीन, संतोष कुमार, शीलेश कुमार, जवाहर लाल, चंद्रपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, चेतन राजौरा, सोनवीर सिंह, जोगिन्दर सिंह, चित्र कुमार, रमन यादव, श्यामसुन्दर शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।