पुलिस की किलेबंदी से अपने घरों में ही रहे सपाई

किलेबंदी से सपा नेता किसान यात्रा निकालने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके। बड़े नेताओं की किलेबंदी से छोटे कार्यकर्ताओं के हौसलें पस्त हो गये।

Update: 2020-12-07 12:29 GMT

बिजनौर। जनपद पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए की गई किलेबंदी से सपा नेता किसान यात्रा निकालने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके। बड़े नेताओं की किलेबंदी से छोटे कार्यकर्ताओं के हौसलें पस्त हो गये।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपाइयों द्वारा सोमवार को निकाली जाने वाली किसान यात्रा को कोरोना महामारी के कारण रोकने को लेकर बीती रात से सजग जनपद पुलिस दिन निकलते ही सक्रिय हो गई। क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ व स्योहारा प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में पुलिस ने विधायक हाजी नईमुल हसन के आवास की घेराबंदी कर ली।


किसी को भी विधायक आवास में आने जाने नहीं दिया गया। बाद में पता चला कि विधायक दिल्ली गए हुए हैं, जो 11 बजे तक वापिस लौटेंगे। पुलिस विधायक आवास पर ही जमी रही। इसी तरह सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष आदिल प्रधान का अपने सहयोगियों के साथ किसी काम के सिलसिले मे जिला मुख्यालय आने का कार्यक्रम निर्धारित था। किंतु चौकी इंचार्ज की अगुवाई में की गई घेराबंदी से जिलाध्यक्ष साथियों के साथ घर से बाहर नहीं निकल सके। पुलिस की कडी चौकसी और घरों की किलेबंदी से सपाई हाईकमान के निर्देश पर किसान यात्रा निकालने के मंसूबे पूरे नहीं कर सके।



 


Tags:    

Similar News