ऐप के माध्यम से 15 दिन में पैसे डबल- 250 करोड रुपयों की ठगी
पावर बैंक ऐप के नाम से एक ऐप चल रही थी, जिसमें 15 दिन में पैसा डबल करने का लालच दिया जा रहा था।
देहरादून। आपने अक्षय कुमार के फिल्म के बारे में सुना था जिसका नाम था "हेरा-फेरी"। हेरा फेरी फिल्म में अक्षय कुमार 25 दिन में पैसे डबल करने का झांसा देकर राजपाल यादव से लाखों रुपए की ठगी करता है। क्योंकि उसे आगे से यही पैसे कम दिन में डबल होने का आश्वासन मिलता है।
अब ऐसा ही मामला उत्तराखंड से देखने में आया है,जहां पर पावर बैंक ऐप के नाम से एक ऐप चल रही थी, जिसमें 15 दिन में पैसा डबल करने का लालच दिया जा रहा था।
उत्तराखंड पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए अपने नोएडा से एक आरोपी को 250 करोड़ रुपयों की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह मामला मात्र 4 महीने का है। मात्र 4 महीने में हो ठगों ने 250 करोड रुपए की ठगी कर ली।
मामले का खुलासा तब हुआ जब हरिद्वार का एक शख्स पुलिस को सूचना देना ही पहुँचा की 'पावर बैंक एप' से पैसे दुगने करने के लिए उसने दो बार क्रमशः 93000 और 72000 रुपयों जमा किए थे। जिसने 15 दिन में डबल होने के लिए कहा था। मगर उसके पैसे अभी तक नहीं हुए।
पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की और पीड़ित की शिकायत दर्ज की तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। जांच में पाया कि धनराशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई। जांच के बाद पुलिस के हाथों 250 करोड रुपए की ठगी सामने आई।
इस बारे में जब उत्तराखंड के एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में एक बड़ी बात सामने की ठगी करने वाले विदेशी निवेशकों द्वारा भारत के बिजनेसमैन को कमीशन का लालच देकर एक ऐप के जरिए लोगों को लोन देने की बात करते थे। बाद में बदलाव कर लोगों को पैसे निवेश किया जाने लगा। शुरुआत में लोगों के खाते में पैसे वापस भी डलवाये गए।
आरोपी के कब्जे 19 लैपटॉप, 592 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इस बारे में एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी है। एसएसपी ने बताया कि छानबीन के बाद इस मामले में एक आरोपी पवन पांडेय को अरेस्ट किया गया है। आरोपी के पास लैपटॉप, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक पासपोर्ट बरामद किया गया है। अपनी जांच में पुलिस ने पाया कि धनराशि क्रिप्टोकरंसी में बदलकर विदेश भेजी जा रही थी।