कुत्ता पसंद आईएएस व पीसीएस अफसरों के यहां छापें- वसूला जुर्माना

नगर निगम के अफसर बगैर लाइसेंस कुत्ता पालने वाले अफसरों एवं अन्य लोगों की खबर लेने में जुटे हुए हैं।

Update: 2023-06-23 05:38 GMT

लखनऊ। कुत्ता पालने के शौकीन आईएएस एवं पीसीएस अफसरों के यहां की गई छापामार कार्यवाही में 11 अफसर ऐसे मिले हैं जो बिना लाइसेंस लिए अपने घर के भीतर सिंबल स्टेटस के लिए कुत्ता पाल रहे थे। इन अफसरों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूल करते हुए महापालिका के अकाउंट में जमा कराया गया है।

दरअसल राजधानी में नगर निगम द्वारा आईएएस एवं पीसीएस अफसरों के यहां तीन दिवसीय छापामार अभियान शुरू किया गया है। ऐसे आईएएस तथा पीसीएस अफसरों की नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है जो कुत्ता पालने के शौकीन हैं लेकिन उन्होंने नगर निगम की ओर से लागू किए गए नियम के मुताबिक कुत्ता पालने का लाइसेंस हासिल नहीं किया है।


बृहस्पतिवार से आरंभ हुए इस तीन दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पहले दिन की गई कार्यवाही में ऐसे 11 पीसीएस एवं आईएएस अफसर पाए गए हैं जो नगर निगम से बगैर लाइसेंस लिए ही अपने घर के भीतर कुत्ता पाल रहे थे। नगर निगम की टीम द्वारा ऐसे आईएएस तथा पीसीएस अफसरों से 46 हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम ने बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।

हालांकि नगर निगम की ओर से आरंभ किए गए इस तीन दिवसीय अभियान के तहत की गई छापामार कार्यवाही में कई स्थानों पर विवाद भी हुआ है, लेकिन इन सब से पूरी तरह बेपरवाह नगर निगम के अफसर बगैर लाइसेंस कुत्ता पालने वाले अफसरों एवं अन्य लोगों की खबर लेने में जुटे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News