DM बोले- बड़ी प्राथमिकता कानून व्यवस्था- फूड सेफ्टी को लेकर दिए निर्देश

एसडीएम/ क्षेत्राधिकारी/ समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी, धर्मगुरु/संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहें।

Update: 2024-10-24 14:52 GMT

शामली। आगामी दीपावली के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान व पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम घ्द्वारा जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनपद के धर्म गुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि आगामी दीपावली,गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा जितने भी त्यौहार है सभी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो चीज परंपरागत चली आ रही है वही रहेगी नई चीजों को अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने समस्त एसडीएम/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक के निर्देश दिए और कोई भी समस्या हो उसका पहले से ही समाधान के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि जनपद के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता कानून व्यवस्था है इसलिए किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था हेतु ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ व शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्योहारों के अवसर पर 24 घन्टें विद्युत व्यवस्था निर्बाध रखने के साथ ही जहां-जहां पर भी संवेदनशील क्षेत्र है वहां पर लटके हुए विद्युत तारों को दुरुस्त कराते हुए साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में फायर विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को त्योहारों के दृष्टिगत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने फूड सेफ्टी को लेकर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसलिये संबंधित अधिकारियों को मिष्ठान एवं खाद्यय पदार्थों की दुकानों पर नियमित चेकिंग कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्रीन पटाखों की ही अनुमति होगी इसका कड़ाई से पालन कराया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी जनपद के धर्मगुरु/ संभ्रांत लोगों से कहा कि कहीं पर भी कोई घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संभ्रांत व्यक्तियों से जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी सिंह,अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, समस्त एसडीएम/ क्षेत्राधिकारी/ समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी, धर्मगुरु/संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News