शादी वाले घर में दीए से लगी आग- दुल्हन की मां समेत 14 की मौत
शादी वाले घर के पूजाघर में जल रहे दीए की वजह से लगी आग की चपेट में आकर अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
धनबाद। शादी वाले घर के पूजाघर में जल रहे दीए की वजह से लगी आग की चपेट में आकर अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 10 महिलाएं 3 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल है, जिनमें दुल्हन की मां भी शामिल होना बताई जा रही है। राहत एवं बचाव टीमों ने इस अग्निकांड में 35 से अधिक लोगों को बचा लिया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
झारखंड के धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित 10 मंजिला आशीर्वाद ट्विन टावर के कई फ्लोर के फ्लैट में लगी आग ने चौतरफा कोहराम मचा दिया। पूजा के लिए जलाए गए दीए को बच्चे ने गिरा दिया। जिससे घर के कारपेट में आग लग गई और उसने देखते ही देखते पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर की वजह से आग और अधिक भड़क गई। इसके बाद एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक आग तेजी के साथ फैलने लगी।
चौथी मंजिल पर शादी वाले फ्लैट के लोगों ने जब आग देखी तो उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग एवं गार्ड इस शोर-शराबे को सुनकर बाहर निकले। गार्ड ने सबसे पहले बिजली और लिफ्ट का कनेक्शन काटा। इसी बीच लोग चारों तरफ से आग की लपटों में घिर गए। फ्लैट के बाहर निकलने के लिए लोग बालकनी में आ गए। मदद के लिए महिलाएं और बच्चे चीखने चिल्लाने लगे और कुछ लोग सीढ़ियों से उतरकर भागने लगे।
लेकिन नीचे और ऊपर आग लगी होने की वजह से वह आग की लपटों में घिर गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। जिनमें 10 महिलाएं 3 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। राहत एवं बचाव टीमों ने 35 से अधिक लोगों को बचा लिया है, जिनमें से कई लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।