मंदिर में हुई लूट का खुलासा-चार आरोपी गिरफ्तार-कीमती मूर्तियां बरामद
बदमाशों से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं
हाथरस। लगभग डेढ वर्ष पूर्व श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मंदिर में पुजारी दंपत्ति को बंधक बनाकर की गई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 बदमाशों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर से लूटी गई बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियां बरामद कर ली है। बदमाशों से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
बुधवार को एसपी हाथरस विनीत जायसवाल ने जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगभग डेढ़ साल पूर्व वर्ष 2019 की 27 और 28 की रात को लगभग 2.00 बजे थाना सिकंदरांऊ के कस्बा पुरदिलनगर में श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मंदिर में अज्ञात बदमाशों द्वारा मंदिर के पुजारी व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। डकैती की इस वारदात में बदमाश मंदिर में स्थापित चार बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों को लूटकर ले गए थे। घटना के संबंध में पुरदिलनगर के मुख्य बाजार निवासी कमल महेश्वरी पुत्र राजीव महेश्वरी ने थाना सिकंदराऊ पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया डकैती की इस घटना के अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था। जो घटना के समय से ही वारदात के अनावरण के प्रयास कर रही थी। उन्होंने बताया कि 18 मई को एसओजी और थाना सिकंदराऊ पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में डेढ़ वर्ष पूर्व प्राचीन मंदिर में हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए वारदात में शामिल प्रमोद यादव पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मूर्ति वाला गली काली मंदिर थाना कोतवाली नगर हाथरस, आशिक उर्फ गुल्ला पुत्र बिलालुद्दीन निवासी बिसाना ओझा वाली रोड गंभीर पट्टी थाना चंदप्पा जनपद हाथरस, दीपू पुत्र खजान सिंह निवासी बिसाना रोड थाना चंदप्पा जनपद हाथरस तथा जावेद पुत्र इतवारी खां निवासी बिसाना थाना चंदप्पा हाथरस को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से मंदिर से लूटी गई श्री राधा रानी जी की मूर्ति, श्री मुरली मनोहर कृष्ण जी की मूर्ति, श्री लड्डू गोपाल जी की मूर्ति, 2 अवैध तमंचा, चार कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने मुठभेड़ के दौरान डेढ़ वर्ष पूर्व हुई डकैती की वारदात में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा, पुलिस लाइन निरीक्षक जगदीश चंद्र, उप निरीक्षक धनेंद्र शर्मा व प्रमोद कुमार, एसओजी हेड कांस्टेबल शीलेश कुमार व जवाहर सिंह, सिकंदराराऊ हेड कांस्टेबल प्रेमनाथ, एसओजी कांस्टेबल सचिन कुमार, चेतन राजौरा, सोनवीर सिंह और जोगेंद्र सिंह, थाना सिकंदरा़ऊ कांस्टेबल अरविंद कुमार, अभिषेक उज्जवल, आकाश उज्जवल और चालक ज्वाला सिंह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।