खुलासा- अवैध खनन का कारोबार करने वाले चार आरोपी अरेस्ट- भेजे जेल

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Update: 2023-10-29 15:00 GMT

सहारनपुर। एसएसपी विपिन ताड़ा के निर्देशन में थाना देहात कोतवाली पुलिस ने क्रेशर मालिकों की मिली भगत से फर्जी तरीके से अवैध खनन व परिवहन हेतु फर्जी रायल्टी प्रपत्र तैयार कर सरकार को राजस्व की हानी पहुंचाने वाले चार खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना देहात कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम परवेज़ पुत्र अख़्तर व अजहर पुत्र अशफाक दोनों ही निवासी नया बांस चिलकाना, उमर पुत्र अशफाक तथा अफजल पुत्र अफजाल दोनों ही निवासी ग्राम धोलाहेडी बताया। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से क्रेशर मालिकों की मिली भगत से फर्जी तरीके से अवैध खनन तथा परिवहन हेतु फर्जी रायल्टी प्रपत्र तैयार कर सरकार को लाखों की चपत लगा रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि वह अवैध खनिज के परिवहन का क्रेशर मालिको के साथ मिलकर यह खनन का अवैध कारोबार करते हैं।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने बताया कि दिनांक 26/27 अक्तूबर की रात लगभग 12,30 बजे में अपने भाई समीर के साथ संगम क्रेशर असलमपुर बरथा से 10 एमएम की बजरी बिना रायल्टी प्रपत्र के भरवाई थी तथा हम अपने वाहन से यह बजरी लेकर जैसे ही जा रहे थे तो रास्ते में हमारा डम्पर पलट गया। इसके नीचे आने से एक मासूम भी गम्भीर घायल हो गया था। हम लोग यह धंधा क्रेशर मालिकों कि मिली भगत से काफी समय से कर रहे थे। हमारी गाड़ी से एक एक्सीडेंट हो गया और हमारा पर्दाफाश हो गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल, सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार,हेड कांस्टेबल अरूण, कांस्टेबल आकाश अरूण कुमार व विवेक कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News