DIG ने बाबरी को बताया नंबर 1 थाना

डीआईजी सहारनपुर व एसपी ने आज थाना बाबरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई;

facebooktwitter-grey
Update: 2020-12-13 17:53 GMT
DIG ने बाबरी को बताया नंबर 1 थाना
  • whatsapp icon

बाबरी। डीआईजी सहारनपुर व एसपी ने आज थाना बाबरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। ड्यूटी पर सभी पुलिस कर्मी पूरी तरह से सचेत दिखाई दिये। डीआईजी ने व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद होने पर एसओ को शाबाशी दी और कहा कि प्रत्येक थाने में इसी तरह की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने बाबरी को नंबर 1 थाना बताया। डीआईजी ने कहा कि एसओ की कार्यकुशलता के चलते थाने में जो व्यवस्थाएं की गई हैं, वह काबिल-ए-तारीफ हैं।


जानकारी के अनुसार आज डीआईजी सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल ने शामली के नवागत एसपी सुकीर्ति माधव के साथ शामली जनपद के बाबरी थाने का निरीक्षण किया। थाने में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्वप्रथम उन्होंने थाने में बनवाये गये पार्क का निरीक्षण किया। पार्क में सफाई की व्यवस्था देखकर वे काफी प्रसन्न हुए। पार्क में सभी व्यवस्थाएं चकाचक थी। इसके बाद उन्होंने थाने की बिल्डिंग व जिम्नेजियम का निरीक्षण किया। थाने की बिल्डिंग की साफ-सफाई देखकर वे संतुष्ट नजर आये। इसके अलावा कुर्सी-मेज आदि सभी अपने-अपने स्थान पर अच्छी तरह से रखे हुए थे, जो थाने की अच्छी व्यवस्था को बयां कर रहे थे। थाने में बनवाई गई आदर्श रसोई का निरीक्षण भी संतोषजनक पाया गया। डीआईजी ने देखा कि महिला हैल्प डेस्क पर 24 घंटे दो महिला कांस्टेबिल व एक दारोगा की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। सबसे खास बात यह रही कि महिला डैस्क पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के लिए जल की व्यवस्था की गई थी, जिससे डीआईजी काफी प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ किस प्रकार मृदु व्यवहार होना चाहिए, इस मामले में बाबरी थाना आदर्श है। उन्होंने थाने में बनाई गई कोविड हैल्प डेस्क को भी चैक किया, जहां सभी व्यवस्था संतोषजनक मिली। निरीक्षण करने के बाद सभी व्यवस्थाएं चकाचक मिलने पर डीआईजी ने एसओ नेमचंद की पीठ थपथपाते हुए उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि बाबरी थाना सभी थानों के लिए आदर्श है। जिस प्रकार बाबरी थाने में व्यवस्थाएं की गई हैं, वे सभी थानों में की जानी चाहिए। एसओ की कार्यकुशलता की डीआईजी ने सराहना की। उन्होंने बाबरी थाने को नंबर वन बताया।

Tags:    

Similar News