कबाब खाने में नहीं आया मजा- कारीगर की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। दोनों युवकों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि यह कैसा कबाब बनाया है?
बरेली। ऑर्डर पर सर्व किए गए कबाब के स्वाद को लेकर हुए विवाद में कार सवार दो युवकों ने कारीगर के साथ हाथापाई करने के बाद उसकी कनपटी पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ कारीगर को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के दल ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दौड़ी पुलिस ने कारीगर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडीए ऑफिस के नजदीक अंकुर सभरवाल की सिंधी कबाब सेंटर नामक की दुकान पर उत्तराखंड नंबर की इनोवा कार में सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने कबाब का आर्डर दिया था।
वेटर के माध्यम से दुकान मालिक ने दोनों युवकों को कबाब सर्व करा दिये। कबाब खाने में जब युवकों को मजा नहीं आया तो उन्होंने कबाब बना रहे 50 वर्षीय कारीगर नसीरुद्दीन उर्फ नसीर निवासी जगतपुर कॉलोनी थाना बारादरी के पास पहुंचकर कबाब के स्वाद को लेकर शिकायत की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। दोनों युवकों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि यह कैसा कबाब बनाया है? क्या ऐसे कबाब बनता है? कारीगर नसीर ने कहा कि कबाब में आखिर क्या कमी है? युवकों ने कहा पैसे नहीं लेने क्या?
इसके बाद एक युवक ने तमंचा निकाला और कारीगर की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। खून से लथपथ हुआ कारीगर नासिर तुरंत जमीन पर गिर गया। दुकान पर काम कर रहे अन्य कारीगर उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों की टीम ने कारीगर को मृत घोषित कर दिया। कारीगर को गोली मारने वाले दोनों युवक मौके से कार में सवार होकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।