नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी तो मिली हवालात
उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठगने के मामले में दो मुकदमा दर्ज कराया गया है।;
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के परशुरामपुर थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रूपये ठग लेने के मामले में दो लोगों के विरूद्व नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रो ने यहां बताया है कि परशुरामपुर क्षेत्र के सेहरिया गांव निवासी महेश प्रताप ने छावनी क्षेत्र के नगरा बदली निवासी राज शेखर सिंह और राकेश सिंह के विरूद्व नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रूपये ठग लेने के मामले में धारा 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।