महिला सहित तीन बच्चो की तालाब में तैरती मिली लाश - पुलिस जांच में जुटी

पुलिस जांच में पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है;

facebook
Update: 2021-08-22 07:58 GMT
महिला सहित तीन बच्चो की तालाब में तैरती मिली लाश - पुलिस जांच में जुटी
  • whatsapp icon

प्रयागराज। एक महिला अपने तीन बच्चों की माइंस की खदान के तालाब में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है।


गौरतलब है कि जनपद के थाना लालापुर के गोल्हैया माइंस की खदान के तालाब में महिला और उसके तीन बच्चों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सुचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान थाना लालापुर के बसहाई गांव निवासी रेनू देवी पत्नी शिवकरन यादव व् उसकी बेटी कल्पना, सरोज व् पुत्र गोलू के रूप में हुई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मां और उसके बच्चो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालापुर थाना प्रभारी का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण महिला ने बच्चो सहित आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है लेकिन फिर भी घटना की गहनता से जांच की जा रही है। मृतका के मायके वालो का आरोप है कि सास ससुर से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है।

Tags:    

Similar News