साइबर ठग ने कोषागारधिकारी बनकर दारोगा को बनाया निशाना
शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प सेंटर ने 20 हजार रुपए की आंशिक धनराशि दारोगा के खाते में वापस करा दी है
मुजफ्फरनगर। अज्ञात व्यक्ति ने कोषागार अधिकारी बनकर पेंशन अकाउंट वेरीफाई करने के नाम पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराते हुए पीड़ित दारोगा के खाते से 55000 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर हेल्प सेंटर ने 20 हजार रुपए की आंशिक धनराशि दारोगा के खाते में वापस करा दी है।
दरअसल पुलिस विभाग में उप निरीक्षक अजयवीर सिंह के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोषागार अधिकारी बनकर पेंशन अकाउंट वेरीफाई कराने के लिए कहा। साइबर ठग की ओर से उप निरीक्षक के हाथों एक्सिस एप्लीकेशन डाउनलोड कराई गई। एप्लीकेशन डाउनलोड होते ही कोषागार अधिकारी बने साइबर ठग ने उपनिरीक्षक के हाथों कई अन्य प्रक्रिया भी पूरी कराई। जिसके चलते उपनिरीक्षक के खाते से 55 हजार रुपये की भारी-भरकम धनराशि साइबर ठग के खाते में चली गई। साइबर ठग के हाथों धोखा खाए उपनिरीक्षक ने मामले से साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी को अवगत कराया। साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को उपनिरीक्षक के साथ हुए फ्रॉड से अवगत कराया। बैंक की ओर से की गई कार्यवाही के तहत 55 हजार रुपए की धनराशि में से 20 हजार रुपये की आंशिक धनराशि पीड़ित उप निरीक्षक के खाते में वापस करा दी गई है। शेष बाकी बची धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस कराने हेतु साइबर हेल्प सेंटर की ओर से प्रयास जारी हैं।