साइबर सेल ने ऐसे फेरा नटवरलाल के अरमानों पर पानी

पुलिस की साइबर सेल ने एक महिला के खाते से उड़ाई गए 70000 रुपए की भारी भरकम धनराशि को वापस लौट आने में कामयाबी हासिल की

Update: 2022-10-09 07:05 GMT

मुजफ्फरनगर। फ्रॉड करते हुए लोगों के खाते से मेहनत की कमाई उड़ाने में लगे नटवरलाल की कारगुजारी को धत्ता बताते हुए पुलिस की साइबर सेल ने एक महिला के खाते से उड़ाई गई 70000 रुपए की भारी भरकम धनराशि को वापस लौटाने में कामयाबी हासिल की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में स्थापित की गई पुलिस की साइबर सेल लगातार साइबर अपराधियों के हाथों फ्रॉड का शिकार हो रहे लोगों के लिए मददगार बन रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बामनहेडी की रहने वाली सोनिया चौहान का परिचित बनकर एक अज्ञात साइबर ठग ने उसके खाते से 70000 रूपये की धनराशि धोखाधड़ी करते हुए उड़ा ली थी।

पीड़िता ने तुरंत इस मामले से पुलिस की साइबर सेल को अवगत कराया। साइबर हेल्प सेंटर की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले से बिल डेक्स एवं संबंधित बैंक को महिला के साथ हुए फ्रॉड से अवगत कराया। संबंधित बैंक एवं बिल डेक्स की ओर से तत्काल की गई कार्यवाही के चलते सोनिया चौहान के खाते से निकाले गई 70000 रूपये की संपूर्ण धनराशि बैंक के खाते में वापस आ गई।

पीड़िता ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी द्वारा किए गए प्रयासों का धन्यवाद अदा किया और दिल से ढेरों दुआएं भी दी।

Tags:    

Similar News