साइबर सेल आई काम- बड़ी खेप के साथ 3 गांजा तस्कर अरेस्ट, 3 फरार

इस बडी जानकारी के बाद शहडोल पुलिस ने एक टीम गठित कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा।;

Update: 2023-05-10 11:12 GMT
साइबर सेल आई काम- बड़ी खेप के साथ 3 गांजा तस्कर अरेस्ट, 3 फरार
  • whatsapp icon

शहडोल। मददगार बनी साइबर सेल की जानकारी पर सजग हुई पुलिस ने जंगल के रास्ते निकालकर ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब भी रहे हैं। सभी के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। बुधवार को जनपद शहडोल के थाना देवलोंद पुलिस को साइबर सेल के जरिए गांजे की एक बड़ी खेप जंगल के रास्ते निकालकर ले जाने की जानकारी प्राप्त हुई। साइबर सेल की मदद से हासिल हुई इस बडी जानकारी के बाद शहडोल पुलिस ने एक टीम गठित कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा।  

पुलिस की टीम ने अपना जाल फैलाते हुए जंगल के उस रास्ते की घेराबंदी कर ली जहां से होकर तस्कर निकलने वाले थे। पुलिस ने सामने से आती कारों को रूकवाकर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दो कारों में लादकर ले जाई जा रही 60 किलो गांजे की बड़ी खेप पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली जिसकी कीमत कारों समेत अट्ठारह लाख रुपए होना बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए तीन गांजा तस्करों के साथ ही फरार हुए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Tags:    

Similar News