गौ तस्करों का पुलिस से हुआ सामना- पुलिस की गोली से घायल 3 तस्कर अरेस्ट

एनकाउंटर के दौरान आधा दर्जन से भी अधिक गौ तस्कर पुलिस को चकमा देते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं।

Update: 2022-12-19 07:21 GMT

मेरठ। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 3 गौतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर के दौरान आधा दर्जन से भी अधिक गौ तस्कर पुलिस को चकमा देते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस अब कांबिंग कर रही है।

सोमवार को जनपद मेरठ की थाना सरधना पुलिस जब शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी तो इसी दौरान मुखबिर से मिली गौतस्करों के आने की सूचना के बाद सजग हुई पुलिस ने और अधिक गंभीरता के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी दौरान छोटा हाथी तथा दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे लोगों को जब जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भाग लिए। इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार की अगुवाई में चेकिंग कर रही पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जब जवाबी मोर्चा संभाला तो पुलिस की गोली लगने से आसिफ पुत्र उमर निवासी खिरवा जलालपुर थाना सरधना, नजर पुत्र कलुआ गांव टेहरकी, आस मोहम्मद पुत्र खान मोहम्मद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट घायल हो गए। पुलिस को इनके पास से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस के अलावा चार छुरे चेहरे से गाय बांधने के रस्सें, एक छोटा हाथी तथा दो बाइक और एक भगवा रंग का गमछा बरामद हुआ है। इस दौरान 7 गौ तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। फरार हुए तस्क्रों के नाम रिहान पुत्र शकील निवासी खिरवा जलालपुर थाना सरधना, शहजाद पुत्र नवाब, नौशाद पुत्र नवाब, आजाद पुत्र नवाब, बिल्लू पुत्र कदीर, पप्पू पुत्र हकीमुल्ला, आस मोहम्मद पुत्र उमर निवासी खिरवा जलालपुर बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इनकी तलाश के लिए जंगल में कांबिंग करने में लगी हुई है। 

Tags:    

Similar News