पुलिस पर हमला कर कांस्टेबल का तोड़ा हाथ- SHO को बनाया बंधक

इस मामले में तेरह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Update: 2024-04-07 10:13 GMT

जोधपुर। दो भाइयों के बीच हुए जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर एक पक्ष के लोगों ने हमला करते हुए थानेदार को कमरे के भीतर बंधक बना लिया। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल का हाथ तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे 70 से भी अधिक पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए एसएचओ को बंधन मुक्त कराया। इस मामले में तेरह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जनपद के चामू थाना क्षेत्र के गैदेलाई गांव में दो सगे भाइयों हरजीराम एवं डालूराम के बीच जमीन विवाद को लेकर शनिवार की देर रात कहा सुनी हो गई थी। डालूराम के घर आने जाने का रास्ता बंद किए जाने के मामले को लेकर हुई मारपीट की सूचना मिलने के बाद थानेदार ओमप्रकाश चार पुलिस कर्मियों को साथ लेकर थाने से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर स्थित गांव में पहुंचे थे। जिस समय थानेदार दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए मामले की जानकारी ले रहे थे तो इसी दौरान हरजी राम ने कहा कि अंदर बैठकर बात करते हैं। हरजी राम के घर पहुंचे थानेदार को कमरे के भीतर बैठा दिया गया और बाहर से कुंडी बंद कर दी गई।

दरोगा उठे तो उन्हें बाहर से कुंडी लगी हुई मिली। दरवाजा खटखटाकर उन्होंने साथी पुलिस कर्मियों को आवाज देना शुरू कर दिया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसी बीच एक हेड कांस्टेबल ने मकान का दरवाजा खोला। इसी दौरान थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बनने टीम पर हमला करने वाले हरजीराम एवं कई अन्य को पकड़ लिया पुलिस जब हरजी राम जाने लगी तो परिजनों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे हेड कांस्टेबल देवी सिंह के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।

पुलिस टीम पर हमले किए जाने की वजह से करीब आधे घंटे तक मौके पर अफरा तफरी के हालात बने रहे। थाने को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना को लेकर हरजीराम समेत 13 लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने, पुलिस के साथ मारपीट, बंधक बनाने समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। नाम जद किए गए लोगों में आठ पुरुष एवं पांच महिलाएं शामिल है।

Tags:    

Similar News