जाम में फंसे कमिश्नर डीआईजी ने चौकी प्रभारी का तत्काल किया ऐसा इलाज

डीआईजी के निर्देशों के बाद एसएसपी ने पुलिस चौकी इंचार्ज को हटाकर दूसरे थाने में ट्रांसफर करके भेज दिया है।;

Update: 2022-12-09 05:48 GMT
जाम में फंसे कमिश्नर डीआईजी ने चौकी प्रभारी का तत्काल किया ऐसा इलाज
  • whatsapp icon

हल्द्वानी। कमिश्नर और डीआईजी की गाड़ियां जाम में फंस जाने की गाज चौकी इंचार्ज के ऊपर गिर गई है। डीआईजी के निर्देशों के बाद एसएसपी ने पुलिस चौकी इंचार्ज को हटाकर दूसरे थाने में ट्रांसफर करके भेज दिया है।

दरअसल कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमायूं नीलेश आनंद भरणे हल्द्वानी से चलकर रुद्रपुर जा रहे थे। जैसे ही दोनों अफसरों की गाड़ियां ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंची तो वहां लगे जाम में पुलिस और प्रशासन के इन दोनों आला अफसरों की गाड़ियां फस गई। डीआईजी और कमिश्नर काफी देर तक जाम खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब यातायात सुचारू नहीं हुआ तो जाम लगने की जानकारी डीआईजी द्वारा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। डीआईजी और कमिश्नर के जाम के झाम में फंसे होने की बात सुनते ही पुलिस महकमे में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और तमाम पुलिस अफसर जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक जाम के झाम में फंसे रहे दोनों अधिकारियों ने पुलिस के काम को लेकर गहरी नाराजगी जताई। डीआईजी ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ जब कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए तो एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत राठौर को चौकी प्रभारी के पद से हटाकर वनभूलपुरा थाने में स्थानांतरित कर दिया है।

Tags:    

Similar News