MLA के साथ टकराव- आधी रात सामान समेटकर मां के साथ रवाना हो गई SP
अब रात में उन्होंने अपने सरकारी आवास से सामान समेटा और अपनी मां के साथ रवाना हो गई है।
शिमला। विधायक के साथ चल रहे टकराव के चलते सुर्खियों में आई पुलिस अधीक्षक अचानक से अपने सरकारी आवास को खाली करके अपनी मां के साथ सामान लेकर चली गई है, उन्होंने अपना चार्ज एएसपी को दिया है।
रविवार को हिमाचल प्रदेश में बद्दी जनपद की पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने आधी रात के बाद अचानक पड़ रहे भारी दबाव के चलते अपना सरकारी आवास खाली कर दिया और निकालें गये सामान को लेकर अपनी मां के साथ एएसपी को चार्ज देकर चली गई है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली आईपीएस अधिकारी इलमा अफरोज ने कुछ दिन पहले विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काट दिए थे। इसके अलावा एक स्क्रैप कारोबारी के मामले में भी पुलिस अधीक्षक के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था तो इस दौरान उनकी मुलाकात सत्ताधारी पार्टी के नेताओं एवं पुलिस अधिकारियों से हुई थी। अचानक बुधवार को वह जब वापस लौटकर आई तो छुट्टी लेकर चली गई। अब रात में उन्होंने अपने सरकारी आवास से सामान समेटा और अपनी मां के साथ रवाना हो गई है।