सीओ के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव-चार अफसर इधर से उधर

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

Update: 2022-12-09 06:36 GMT

बिजनौर। जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। 4 पुलिस क्षेत्राधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है। कानपुर से स्थानांतरित होकर आए सीओ संग्राम सिंह को अब नगीना सर्किल की कमान सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव कर दिया है। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत चार सीओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। नगीना के सीओ शुभ सूचित को क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय और अपराध बनाया गया है। कानपुर से स्थानांतरित होकर आए सीओ संग्राम सिंह को अब नगीना सर्किल की कमान सौंपी गई है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सीओ सर्यन सिंह को अब अफजलगढ़ सर्किल का नया सीओ बनाया गया है। अफजलगढ़ के मौजूदा सीओ भरत कुमार सोनकर को क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन और सीओ यातायात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी कार्यालय अपराध और यातायात की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है और अब उनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई गई है।

Tags:    

Similar News