चली तबादला एक्सप्रेस- एसएसपी ने बदल दिए दर्जनभर थानेदार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने मंगलवार की देर रात दर्जनभर से भी अधिक दरोगाओ के तबादले कर दिए हैं।
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में दर्जनभर दरोगाओं को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है। नए बने दो थाने में भी थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने मंगलवार की देर रात दर्जनभर से भी अधिक दरोगाओ के तबादले कर दिए हैं। एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक सर्विलांस सेल से इंस्पेक्टर सचिन मलिक को थाना साहिबाबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी को साहिबाबाद से अब नंदग्राम भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर नीरज तोमर को एसएसपी रीडर से मधुबन बापूधाम भेजा गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अनीता चौहान और विजय नगर में तैनात की गई है। योगेंद्र मलिक को विजयनगर से खोड़ा थाने पर भेजा गया है।
इंस्पेक्टर अवधेश त्रिपाठी को शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी पद से हटाकर थाना मोदीनगर पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। गाजियाबाद में प्रस्तावित दो नए पुलिस स्टेशन पर भी एसएसपी द्वारा थानेदारों की तैनाती कर दी गई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी और वेब सिटी में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को चार्ज दिया गया है। नए बने दोनों थाने बनकर तैयार हो चुके हैं। इनके अलावा राजेश कुमार को क्राइम ब्रांच से हटाकर थाना निवाड़ी पर भेजा गया है। महेश सिंह राणा को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली में तैनाती दी गई है। अल्ताफ अंसारी को खोड़ा से हटाकर एसएसपी ने अपना बनाया है। अरुण कुमार मिश्रा को क्राइम ब्रांच स्वाट प्रभारी बनाया गया है। अमित कुमार खारी को कोतवाली से हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है। रमेश सिंह सिद्धू को नंद ग्राम से हटाकर क्राइम ब्रांच में तैनाती दी गई है। अरविंद पाठक को अब आईजीआरएस प्रभारी बनाया गया है।