चली तबादला एक्सप्रेस- कप्तान ने किये इंस्पेक्टरों के तबादले
तबादला कर सभी को इधर से उधर भेजा गया है
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस की चपेट में दर्जनभर इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर आ गए हैं। तबादला कर सभी को इधर से उधर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत दर्जनभर इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। सोमवार की देर रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीजीआरयू के प्रभारी निरीक्षक भगवती प्रसाद मिश्र को तबादला कर अब विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। एसओजी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह यहां से हटाकर अब थाना सौरिख के नए थाना प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। सौरिख के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह को यहां से हटाकर अब थाना ठठिया का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इंदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक प्रयाग नारायण वाजपेई यहां से तबादला कर अब पीजीआरयू के प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। पुलिस अधीक्षक कन्नौज के पीआरओ द्वितीय विजय सिंह को यहां से हटाकर अब थाना विशुनगढ़ का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। छिबरामऊ के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार कुशवाहा को तबादला कर थाना तिर्वा के प्रभारी निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। थाना तिर्वा पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात महेश वीर सिंह को अब यूपी 112 का नया प्रभारी बनाया गया है। राजकुमार सिंह थाना अध्यक्ष कोतवाली कन्नौज से हटाकर पीआरओ द्वितीय अधीक्षक कन्नौज नियुक्त किए गए हैं। उप निरीक्षक किशनपाल को बिशुनगढ के थानाध्यक्ष पद से हटाकर इंदरगढ़ का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर कमल भाटी को थाना अध्यक्ष ठठिया के पद से हटाकर अब एसओजी में प्रभारी बनाकर भेजा गया है।