आईएएस अधिकारी के आवास समेत 22 स्थानों पर सीबीआई की रेड

सीबीआई की ओर से बंदूक लाइसेंस की अवैध बिक्री के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है

Update: 2021-07-24 07:12 GMT

नई दिल्ली। सीबीआई की ओर से बंदूक लाइसेंस की अवैध बिक्री के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। जिसमें जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आवास भी शामिल हैं। चौधरी इस समय जनजातीय मामलों के सचिव और सीईओ मिशन यूथ जम्मू-कश्मीर हैं।

शनिवार को बंदूक लाइसेंस की अवैध बिक्री के सिलसिले में सीबीआई की ओर से जम्मू कश्मीर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आवास समेत 22 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। आईएएस अफसर इकबाल चौधरी ने पहले कठुवा, रियासी, राजौरी और उधमपुर जनपद के आयुक्त के रूप में काम किया है। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को फर्जी नामों के तहत हजारों लाइसेंस जारी किए हैं। केंद्रीय एजेंसी कम से कम 8 पूर्व उपायुक्तों की भी इस मामले में जांच कर रही है। वर्ष 2012 के बाद से जम्मू कश्मीर से 200000 से भी अधिक बंदूक लाइसेंस अवैध रूप से जारी किए गए हैं। इसे भारत का सबसे बड़ा गन लाइसेंस रैकेट माना जाता है। पिछले साल आईएएस अधिकारी राजीव रंजन समेत दो अधिकारियों को सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किया गया था। आईएएस अफसर अधिकारी रंजन और इशरत हुसैन रफीकी ने कुपवाड़ा जिले के उपायुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित रूप से अवैध रूप से ऐसे कई लाइसेंस जारी किए थे।

Tags:    

Similar News