सावधान: 400 किलो नकली घी फैक्ट्री से बरामद

जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग ने छापे की कार्रवाई की, चार सौ किलोग्राम नकली घी के साथ इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

Update: 2020-11-07 08:14 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित एक नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग ने छापे की कार्रवाई की, जिसमें चार सौ किलोग्राम नकली घी के साथ इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम ने कल रात हनुमानगंज थाना क्षेत्र में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा, जिसमें 400 किलोग्राम नकली घी, अट्ठारह सौ किलो वनस्पति घी, 40 तेल के केन और एसेंस की बोतल, आठ प्रकार के ब्रांड के डब्बे भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही नकली घी बनाने के अन्य समान बरामद किए गए हैं।

अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) सिटी जमील खान ने बताया कि क्षेत्र में लगातार नकली की सप्लाई की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर छापामार कार्रवाई में तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की। इस फैक्ट्री का मालिक शंकर बत्रा है, जो नकली घी बनाने का काम विगत कई दिनों से कर रहा था।

कलेक्टर लवानिया और डीआईजी इरशाद वली भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर लवानिया ने कहा कि जिले में कहीं भी अशुद्ध सामग्री का विक्रय और बनाने को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं और एसडीएम के नेतृत्व में दलों का गठन भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों में आकस्मिक छापामार कार्रवाई जारी है। जमीन खान के नेतृत्व में हनुमानगंज थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई है, जिसमें नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ाई है। फैक्ट्री संचालकों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। फैक्ट्री में आठ विभिन्न प्रकार के घी के डब्बे भी मिले हैं, जिनमें विभिन्न नामों से नकली घी बनाकर बेचा जा रहा था।

नकली घी बनाने की फैक्ट्री जो शंकर लाल बत्रा के आधिपत्य में चलाई जा रही थी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है अलग अलग प्रकार के सोया आयल एवं घी के एसेंस को मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था। अन्य किसी के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर इसे मार्केट ने सप्लाई किया जा रहा था। मिलावट के लिए इस्तेमाल होने वाली ऑटोमैटिक मशीन को भी जप्त किया गया है। लगभग 8 प्रकार के अलग अलग पेकिंग रैपर भी बरामद हुए हैं।

Tags:    

Similar News