पुलिस हिरासत से 'स्नैचर' के फरार होने का मामला : दो पुलिसकर्मी निलंबित
आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने की घटना में दो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है;
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में मोबाईल स्नैचिंग के एक आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने की घटना में दो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को गिरफ्तार आरोपी कर्ण सिंह और हरदीप (दोनों हॉकी खिलाड़ी) को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया था जहां से कर्ण सिंह पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग गया। इस प्रकरण में हुडा पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम व लेख राज को निलंबित किया गया है।
मल्लेकां निवासी कर्ण सिंह को सीआईए ने हालांकि परसों फिर गिरफ्तार कर लिया था।
वार्ता