चौकी इंचार्ज और सिपाही पर मुकदमा दर्ज- की थी 6 लाख की डिमांड

पीड़ित का आरोप है कि उसे झूठे मुकदमें में जेल भेजने की धमकी और पैसों की डिमांड की थी।

Update: 2023-04-25 09:23 GMT

लखनऊ। चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसे झूठे मुकदमें में जेल भेजने की धमकी और पैसों की डिमांड की थी।

दरअसल यह मामला थाना सरोजनी नगर का है। थाने पर चौकी इंचार्ज दिनेश यादव और सिपाही रवि कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित सुधीर मौर्य ने पुलिस कमिश्नर से चौकी इंचार्ज और सिपाही की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि फर्जी मुकदमें में जेल भेजने और 6 लाख रूपये की डिमांड की जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि पैसा ना मिलने पर दरोगा और सिपाही टॉर्चर किया था और जबरन थाने के लॉकअप में बंद कर पीटा गया था। शिकायत के बादसीपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।  

Tags:    

Similar News