कप्तान का बड़ा एक्शन- घटना छिपाने पर इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

4 दिन पहले ही थानेदार की कुर्सी से हटाकर लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर को अब सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2024-09-08 07:25 GMT

बिजनौर। मंदिर में लगी भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना को आला अधिकारियों से छिपाकर रखने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के मंडोरी रोड पर मंदिर के भीतर लगी भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना को आला अधिकारियों से छुपा कर रखने के संवेदनशील मामले को लेकर स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आरोप है कि 31 अगस्त की रात को स्योहारा मंडोरी रोड पर स्थित मठ के भीतर भगवान की मूर्ति को किसी असामाजिक तत्व ने नुकसान पहुंचा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद भी सस्पेंड किए गए थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने इस संवेदनशील घटना को छुपा कर रखते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा 4 दिन पहले ही थानेदार की कुर्सी से हटाकर लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर को अब सस्पेंड कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News