ववाद के दौरान दो पक्षों के बीच चली गोलियां-राहगीर की हो गई मौत

गाड़ी खरीदने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच गोली चल गई

Update: 2021-05-10 13:22 GMT

ग्रेटर नोएडा। गाड़ी खरीदने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच गोली चल गई। गोलीबारी की चपेट में आकर एक राहगीर की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर मौके से भाग रहे लोगों में से एक आरोपी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राहगीर के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सोमवार को ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के रहने वाले राहुल व नरौली गांव के दूसरे पक्ष के सुबोध, कपिल और कुशल पाल के बीच गाड़ी खरीदने को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज का दौर शुरू हुआ और इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुबोध ने अंटी में लगा देसी तमंचा निकालकर राहुल के ऊपर गोली चला दी। तमंचे से निकली गोली से राहुल ने अपने आपको किसी तरह से बचा लिया। लेकिन तमंचे से चली गोली वहां से होकर गुजर रहे एक राहगीर प्रवेश को लग गई। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर हुए इकट्टा लोगों ने घायल हुए प्रवेश को तुरंत ही उपचार के लिए एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे लोगों में से ग्रामीणों ने भाग दौड़कर एक आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों ने दबोचे गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दबोचे गये सुबोध के पास से एक देसी तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है। इस संबंध में थाना रबूपुरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News