सटोरियों का दुस्साहस- युवक की पीट पीट कर हत्या-2 चौकी इंचार्ज व हेड...
इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम करते हुए प्रदर्शन किया।
बदायूं। काले कारनामे की शिकायत किए जाने पर सटोरिये और उसके परिजनों द्वारा युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दो चौकी इंचार्ज तथा एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर इलाके में रहने वाला साहिल साहू अपने परिवार के साथ सट्टे की खाईबाड़ी का कारोबार करता है। पड़ोस में रहने वाले दिवाकर ने जब इसका विरोध किया तो सटोरिए और उसके परिवार ने दिवाकर की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
बृहस्पतिवार की देर रात की गई पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गये दिवाकर ने शुक्रवार की शाम बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम करते हुए प्रदर्शन किया।
सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय पुलिस ने जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश सिंह की ओर से देर रात की गई कार्यवाही के अंतर्गत लालपुर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरिमोहन और मीराकी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह तथा कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल गौतम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।