विवादित टिप्पणी को लेकर BJP MLA को किया गिरफ्तार

विधायक पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार अरेस्ट किए गए BJP विधायक पर पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर कथित टिप्पणी का आरोप लगा

Update: 2022-08-23 07:02 GMT

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के विधायक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए बीजेपी के विधायक पर पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर कथित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से एमएलए द्वारा की गई टिप्पणी के बाद जब उनके खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए तो सक्रिय हुई पुलिस द्वारा कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए बीजेपी एमएलए को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह की ओर से हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया था। इस वीडियो में बीजेपी एमएलए ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर और अपनी टिप्पणी कर दी थी। सोशल मीडिया पर अपलोड की गई बीजेपी एमएलए की यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो देखते ही देखते देर रात हैदराबाद के दबीरपुरा, भवानी नगर, मिचौक तथा रेन बाजार आदि इलाकों में लोग थानों के सामने पहुंच गए और वहां पर बीजेपी एमएलए की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।

बीजेपी एमएलए ने खुद शूट कराए वीडियो में कहा है कि एक कॉमेडियन है जो थर्ड क्लास स्तर की कॉमेडी करता है तथा हिंदुओं एवं भाजपा के बड़े नेताओं को निशाने पर लेकर रखता है। भगवान रामचंद्र और सीता माता के बारे में यह कॉमेडियन अपशब्द कहता है। आरोप है कि इस वीडियो में बीजेपी एमएलए द्वारा अपमानजनक टिप्पणियां भी की गई है।

उधर गिरफ्तारी से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि हर एक एक्शन का रिएक्शन होता है। मेरे खिलाफ केस दर्ज क्यों किया गया है? या हमारे राम-राम नहीं है? माता सीता हमारी मां नहीं है? अगर है तो एक तरफा क्यों कार्यवाही की जा रही है?

Tags:    

Similar News