रहो सावधान- मोबाइल को अपना बताकर रुपए ऐंठने वाला महाठग गिरफ्तार
उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह एवं कांस्टेबल हरिपाल सिंह की टीम ने जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह के गांव रधेड़ी के रहने वाले..
मुजफ्फरनगर। खरीदे गए मोबाइल को अपना चोरी हुआ फोन बताकर संबंधित से मोबाइल अपने कब्जे में लेने के साथ उससे रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की एवज में रुपए बैठने वाले ऐसे महाठग को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जो खरीदे गए मोबाइल को अपना चोरी हुआ मोबाइल बताकर संबंधित से मोबाइल के साथ रुपए भी ऐंठ लेता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सी ओ सिटी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सिविल लाइन थाने के उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह एवं कांस्टेबल हरिपाल सिंह की टीम ने जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह के गांव रधेड़ी के रहने वाले शातिर ठग संजीव पुत्र पूर्ण सिंह को गिरफ्तार किया है।
शहर के गंगा प्लाजा से गिरफ्तार किए गए महाठग का लोगों को ठगने का तरीका भी अजीबोगरीब है जो ओएलएक्स व अन्य एप के माध्यम से फोन के आईएमईआई नंबर देखकर उनमें पड़े नंबरों पर फोन करके लोगों को संबंधित फोन चोरी का होना बताकर उनसे पैसे ठगने का काम करता है। पकड़ा गया ठग गंगा प्लाजा में एक व्यक्ति द्वारा खरीदे गए मोबाइल को अपना बताकर उससे पैसे ऐंठने के लिए पहुंचा था।