एनकाउंटर में बैटरी चोर हुआ लंगड़ा- 4 आरआरयू एवं तमंचा बरामद

पुलिस पर फायरिंग में इस्तेमाल किया गया तमंचा एवं कारतूस बरामद किए है।

Update: 2024-03-09 04:57 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक बैटरी चोर को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मोबाइल टावर से संबंधित तकरीबन 6 रुपए लाख रुपए की कीमत के चार आर आर यू तथा पुलिस पर फायरिंग में इस्तेमाल किया गया तमंचा एवं कारतूस बरामद किए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई के पर्यवेक्षण में बैटरी चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक बैटरी चोर को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब थाना ककरौली पुलिस ग्राम ढांसरी से नाईपुरा जाने वाले रास्ते पर गश्त करती हुई घूम रही थी।

इसी दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों पर पुलिस द्वारा जब जवाबी कार्यवाही की गई तो एक लुटेरा पुलिस की गोली से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल टावर से संबंधित चार आर आर यू तथा 315 बोर का एक तमंचा एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश की पहचान साकिब पुत्र उम्मेद अली निवासी ग्राम सिकरेडा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर हाल निवासी पूजा कॉलोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के रूप में की गई है। एनकाउंटर में चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष सुनील कसाना, उप निरीक्षक नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल विजय मावी, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल मोहन पाल तथा कांस्टेबल सचिन कुंतल की एसपी देहात ने पीठ थपथपाई है।

Tags:    

Similar News