दबिश देने गई पुलिस पर हमला- दरोगा समेत तीन घायल- ऐसे बची जान
एक आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची पुलिस के ऊपर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया।
संभल। एक आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची पुलिस के ऊपर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया। किये गये पथराव की चपेट में आकर एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए पुलिस टीम को मौके से दौड़ लगानी पड़ी। सूचना पर फोर्स के साथ दौड़े अफसरों के गांव में पहुंचने से पहले ही हमला करने वाले फरार हो गए। घायल हुए दरोगा एवं अन्य पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद संभल की नखाशा थाना पुलिस दबिश देने के लिए एक आरोपी के घर पहुंची थी। इसी दौरान मौके पर इकट्ठा हुए अज्ञात लोगों ने एक राय होकर दबिश देने के लिए आई टीम के ऊपर हमला बोल दिया। पुलिस टीम के ऊपर पथराव होते ही मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। ग्रामीणों की भीड के हमले की चपेट में आकर एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ का पथराव जब जारी रहा तो दबिश देने गई टीम ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई और घटना के संबंध में आला अफसरों को जानकारी दी।
पुलिस टीम पर हमले की बात सुनते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावरों की धरपकड़ को लेकर दबिश देनी शुरू कर दी। लेकिन उस समय तक हमलावर अपने घरों को छोड़कर फरार हो चुके थे। फिलहाल घायल हुए पुलिस कर्मियों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।