मौत के बाद भी अतीक का आतंक जारी- गुर्गो ने रिटायर फौजी से मांगी रंगदारी

माफिया अतीक के गुर्गो द्वारा रिटायर्ड फौजी से रंगदारी मामले का मांगने का मामला सामने आया है।

Update: 2024-09-13 10:50 GMT

प्रयागराज। माफिया सरगना रहे अतीत के आतंक को उसकी मौत के बाद भी जारी रखते हुए माफिया के करीबी रहे स्वर्गीय गुर्गे के बेटों ने रिटायर फौजी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए कहा है कि अगर जमीन पर निर्माण कराना है तो 20 लाख रुपए देने ही होंगे।

शुक्रवार को प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गो द्वारा रिटायर्ड फौजी से रंगदारी मामले का मांगने का मामला सामने आया है। संगम नगरी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में माफिया के करीबी गुर्गे रहे स्वर्गीय नसीम अहमद उर्फ नस्सन के बेटे जीशान अहमद एवं अल्फेज अहमद ने रिटायर्ड फौजी श्रीकांत प्रधान निवासी शाहा उर्फ पीपल गांव कटहुला गौसपुर से कहा है कि यदि उसे अपनी जमीन पर निर्माण करना है तो उसे उन्हें 20 लाख रुपए की रंगदारी देनी ही होगी।

पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह सरिया एवं समरसेबल के बोर का भुगतान करने के लिए ₹100000 लेकर अपने प्लाट पर गया था।

इस दौरान जीशान अहमद एवं अल्फेज अहमद पुत्रगण स्वर्गीय नसीम अहमद उर्फ नस्सन तथा उनके साथ 20 व्यक्ति मौके पर पहुंचे। इस दौरान जीशान अहमद और अल्फेज अहमद ने हथियार सटाकर उसे गाली देते हुए जेब में रखे एक लाख रुपये, समरसेबल का स्टार्टर और कागजात आदि मारपीट कर छीन लिये और कहा कि यदि उसे प्लाट पर निर्माण करना है तो 20 लाख रुपए की रंगदारी देनी ही होगी, वरना मकान का निर्माण नहीं होगा।

बदमाशों ने कहा कि यदि निर्माण कराओगे तो तुझे जान से मार दिया जाएगा। एयरपोर्ट पुलिस रिटायर्ड फौजी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News