मौत के बाद भी अतीक का आतंक जारी- गुर्गे ने मांगी 20 लाख की रंगदारी

जेल में बंद अतीक अहमद के गुर्गे के नाम पर 20 लाख रुपए का गुंडा टैक्स मांगा गया है।

Update: 2024-01-14 06:31 GMT

प्रयागराज। आतंक का पर्याय रहे माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर के 9 महीने बाद भी उनके गैंग का आतंक अभी तक जारी है। जेल में बंद अतीक अहमद के गुर्गे के नाम पर 20 लाख रुपए का गुंडा टैक्स मांगा गया है। धमकी दी गई है कि अगर गुंडा टैक्स नहीं दिया गया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी।

धूमनगंज के रहने वाले परवेज अख्तर की ओर से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के गुर्गे रहे नफीस और उसके बेटे फहद एवं रिकाह आलम तथा जेल में बंद कमर हारून के खिलाफ रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित परवेज अख्तर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि पिछले साल की 15 दिसंबर को जब वह काम के सिलसिले में शहर जा रहा था तो सूबेदारगंज पहुंचने पर रास्ते में मिले फहद एवं रिकाह आलम तथा नफीस ने गाली गलौज करते हुए उसे रोक लिया और धमकी देते हुए कहा कि हमारे इलाके में रहकर तुम बहुत पैसे कमा रहे हो।

हम लोगों को जेल में बंद कमर हारून ने भेजा है और 20 लाख रुपए गुंडा टैक्स की मांग की। परवेज अख्तर का आरोप है कि विरोध किए जाने पर तीनों अपराधियों ने उसकी कनपटी से तमंचा सटाकर धमकी दी और कहा कि रुपए नहीं देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा।

माफी मांगने पर परवेज को छोड़ते हुए तीनों ने कहा कि यह रुपए जेल में बंद कमर हारून को भेजने हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Tags:    

Similar News