आखिर एक लाख का इनामी सददाम लग ही गया पुलिस के हाथ

बरेली STF ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया, जिसे अब बरेली लाया जा रहा है।;

Update: 2023-09-28 07:23 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने देश की राजधानी दिल्ली में घेराबंदी करते हुए फरार चल रहे एक लाख रुपए के इनामी बदमाश माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ बरेली में दो मुकदमे दर्ज है, दोनों ही मामलों में अरेस्ट किया गया बदमाश फरार चल रहा था।

बृहस्पतिवार को बरेली एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को देश की राजधानी दिल्ली में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली में दो मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पहला थाना बिथरी चैनपुर में और दूसरा मुकदमा थाना बारादरी में मकान लेने और वहां से चोरी करने के आरोप को लेकर दर्ज है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए सद्दाम के ऊपर एडीजी ने पिछले दिनों ही एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। बिथरी चैनपुर पुलिस ने पिछले दिनों ही सद्दाम के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू करते हुए प्रयागराज स्थित उसके घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया था।

Full View

पुलिस की टीमें लगातार सद्दाम की तलाश में भाग दौड़ करने में जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार को बरेली एसटीएफ ने सद्दाम को राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है जिसे अब बरेली लाया जा रहा है।



Tags:    

Similar News