उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ के साले भी बनाए गये आरोपी

पुलिस ने अब अतीक अहमद के भाई अशरफ के सालो को भी सबूत के आधार पर मुलजिम बनाने की तैयारी कर ली है।;

facebook
Update: 2023-04-25 07:43 GMT
उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ के साले भी बनाए गये आरोपी
  • whatsapp icon

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अब अतीक अहमद के भाई अशरफ के सालो को भी सबूत के आधार पर मुलजिम बनाने की तैयारी कर ली है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथियों पर उमेश पाल की हत्या करने का आरोप लगा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त में आए अतीक अहमद के बेटे असद ,शूटर गुलाम मोहम्मद सहित दो लोगों का पुलिस ने एनकाउंटर भी कर दिया था। पुलिस कस्टडी के दौरान अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की भी तीन शूटरों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी।

इस हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, बहनोई अखलाक, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब भी आरोपी बनाए जा चुके हैं। इसी बीच पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि अशरफ की पत्नी जेनब के तीन भाई भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल रहे हैं। अशरफ की पत्नी जेनब के तीन भाई सद्दाम, गद्दाफी, व ज़ैद की भी उमेश पाल हत्याकांड में संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने सद्दाम के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News