मंदिरों से साईं मूर्ति हटाने जा रहे अजय शर्मा को पुलिस ने उठाया

मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने के लिए निकले अजय शर्मा को रास्ते में सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस ने उठा लिया

Update: 2024-10-03 11:02 GMT

 वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में स्थित मंदिरों के भीतर स्थापित साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का अभियान चलाने वाले अजय शर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया है। मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने के लिए निकले अजय शर्मा को रास्ते में सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस ने उठा लिया। 

वाराणसी पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह बुधवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के मंदिरों में स्थित साईं बाबा की मूर्तियां हटाने के लिए अपने घर से निकले थे।

Full View

 सूचना मिलने के बाद मौके पर सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बीच रास्ते से ही अजय शर्मा को उठा लिया, इससे पहले रास्ते से उठाए गए सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि रात तकरीबन 2:00 बजे मैदागिन चौराहे से नीली कार में सवार होकर आए कुछ युवक अजय शर्मा को उठाकर ले गए हैं।

 अब बृहस्पतिवार को इस मामले को लेकर डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने अजय शर्मा को पुलिस द्वारा उठाए जाने की पुष्टि की है।

 उल्लेखनीय है कि सनातन रक्षक दल की ओर से मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। संगठन के मुताबिक 1 अक्टूबर को वाराणसी के 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाई गई थी।

 संगठन की ओर से बनाई गई लिस्ट में अभी 60 मंदिर ऐसे हैं जिनमें साईं बाबा की मूर्तियां लगी हुई है।

Tags:    

Similar News