मुजफ्फरनगर के बाद अब बागपत में भी मुख्य आरक्षी बना चौकी इंचार्ज

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने आज ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं।

Update: 2023-09-18 11:17 GMT

बागपत। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने आज ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। पुलिस लाइन में जमे तीन दरोगाओं को थाने में तैनाती देते हुए तीन दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। आज हुए तबादले में मुख्य बात यह रही है कि काम का इनाम देते हुए एक हेड कांस्टेबल को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत छह दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। एक मुख्य आरक्षी को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी के रूप में हिंडन पुल चौकी पर तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक नेत्रपाल सिंह को यहां से हटाकर पुलिस दफ्तर में महिला सहायता प्रकोष्ठ के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। थाना बिनौली पर तैनात उप निरीक्षक विजय सिंह को यहां से हटाकर थाने की बडावद पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है।

थाना बालैनी की हिंडन पुल चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक धर्म सिंह को ट्रांसफर करके अब बागपत की सरूरपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद का तबादला थाना खेकड़ा पर किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार को यहां से हटाकर थाना बालैनी भेजा गया है। थाना बालैनी में तैनात उप निरीक्षक संजीव कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है। पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी पवन कुमार को अब थाना बालैनी की हिंडन पुल चौकी के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने भी पिछले दिनों काम का इनाम देते हुए शहर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रोहताश को थाना शाहपुर की मीरापुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया था।

Full View

Tags:    

Similar News