बस की टक्कर के बाद पिकअप ने खेत में खाये कई पलटे- नौ लोगों की मौत

जख्मी हुए कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-08-18 07:18 GMT

बुलंदशहर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए सवारियों को लेकर दौड़ रही प्राइवेट बस के साथ हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद यात्रियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होने के बाद कई पलटिया खाते हुए खेत में जाकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप सवार नौ लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को जनपद बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र से होते हुए पिकअप गाड़ी में 20-22 यात्री सवार होकर शिकारपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान शिकारपुर की तरफ से चलकर बुलंदशहर की ओर आ रही प्राइवेट बस की मेरठ- बदायूं हाईवे पर गांव सालेमपुर के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सवारियों से भरी पिकअप के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।


इस हादसे में पिकअप अनियंत्रित होने के बाद कई पलटिया खाते हुए खेत में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देने के बाद दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पलटी पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक की सहायता से जख्मी हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया है, जबकि जख्मी हुए अन्य लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अलावा एसपी देहात समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हादसे के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।Full View

Tags:    

Similar News